माइग्रेन का इलाज.... ये पौधा है रामबाण

आपको माइग्रेन है, तो ध्यान रखना बेहद जरुरी है.

मेहंदी आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होती है. 

मेहंदी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं.

मेहंदी घाव भरने के साथ त्वचा की बीमारियों को दूर करता है. 

डॉक्टर विद्या गुप्ता ने बताया कि मेहंदी की तासीर ठंडी होती है.  

बुखार आने पर पत्तियों का बनाया हुआ लेप हाथों और पैरों पर लगाएं. 

मेहंदी की 20 पत्तियों को पीसकर 500 एमएल पानी में उबालकर एक सप्ताह तक सेवन करें.  

इससे किडनी स्टोन की समस्या से राहत मिलती है. 

मेहंदी की पत्तियों को रात में पीसकर पानी में भिगों लें. 

सुबह खाली पेट छानकर 200 ग्राम के लगभग पीएं. 

इससे माइग्रेन में तुरंत आराम मिलने लगता है.