मुगलों के जमाने की ‘हकीम द हर्बल शॉप’
पुरानी दिल्ली में कई इतिहासिक दुकानें हैं.
‘कटरा नील’ बाजार से कुछ दूरी पर ‘हकीम द हर्बल शॉप’ है.
दुकानदार ने बताया कि इस दुकान का पूरा नाम ‘हकीम नियादर मल ओम प्रकाश’ है.
इसका नाम इनके दादाजी और पिताजी के नाम पर रखा गया है.
मुगलकालीन में इनकी हर्बल मेहंदी और कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स ‘लाल किले’ के अंदर भी भेजे जाते थे.
इनका यह भी दावा था कि बाकी किसी भी मेहंदी के मुकाबले इनकी मेहंदी गहरा रंग देती है.
उनके कस्टमर ऑनलाइन भी उनकी यह मेहंदी देश और विदेश में मंगवाते हैं.
इस दुकान पर बालों के लिए हाथों के लिए अलग-अलग मेहंदी मिलती है.
दुकान सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुली रहती है.
इस मंदिर ने कुतुब मीनार को भी किया फेल…
इस मंदिर ने कुतुब मीनार को भी किया फेल…