इंसान के चेहरे पर जुएं जैसे कीड़े रहते हैं, पर वो इतने छोटे होते हैं कि हमें आंखों से नहीं दिखते.
ये कीड़े मकड़ी और किलनी की प्रजाति के बताए जाते हैं.
अमेरिकी कृषि विभाग के माइट साइंटिस्ट रॉन ओचोआ ने कहा- 99.9 पर्सेंट लोगों के चेहरे पर ये माइट होते हैं.
एक शख्स के शरीर पर लाखों कीड़े मौजूद हो सकते हैं. दिन के वक्त चेहरे के रोएं के जड़ों में ये कीड़े रहते हैं.
ये प्राकृतिक रूप से निकलने वाले तेल पर फीड करते हैं जो हमारे ऑयल ग्लैंड्स से निकलता है.
धरती पर सबसे तेज हवाएं कहां चलती हैं? रफ्तार इतनी कि घर-गाड़ियां सब उड़ जाएं, तूफान भी इनके आगे फेल
रात के वक्त ये जड़ों से बाहर आते हैं और चेहरे पर अपने मेट के साथ प्रजनन करते हैं.
माइट्स के बारे में साल 1842 तक पता चल गया था.
इनका नाम Demodex folliculorum और Demodex brevis है.
इन माइट्स के बारे में अभी भी वैज्ञानिक ज्यादा नहीं जानते हैं.