ऐपल से भी बड़ी कंपनी बनी माइक्रोसॉफ्ट, AI बना वरदान

बिल गेट्स द्वारा स्थापित कई गई माइक्रोसॉफ्ट अब ऐपल से बड़ी कंपनी है.

11 जनवरी को माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में तेजी के बाद ऐसा हुआ है.

माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप फिलहाल 2.875 लाख करोड़ हो गया है.

वहीं, ऐपल के शेयर कुछ गिरे और मार्केट कैप 2.871 लाख करोड़ रहा.

पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 48% चढ़े, जबकि ऐपल के 7 फीसदी.

चूंकि दोनों का मार्केट कैप काफी क्लोज है तो नंबर 1 की लड़ाई जारी रहेगी.

जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) माइक्रोसॉफ्ट के लिए वरदान बना है.

एआई की रेस में माइक्रोसॉफ्ट ऐपल और दूसरी कंपनियों से आगे है.

उधर, सबसे बड़े बाजार चीन में ऐपल की डिमांड घट रही है.