अंतरिक्ष में चमकते तारे तो फि‍र अंधेरा क्‍यों ?

रात के समय ब्रह्मांड चमकते तारों से जगमग हो उठता है.

फ‍िर भी अंतर‍िक्ष में काला या अंधकारमय क्‍यों नजर आता है.

सूर्य सब जगह रोशनी बिखेरता है तो अंतर‍िक्ष में क्‍यों नहीं ?

जब किसी भी वस्‍तु से प्रकाश टकराकर आता है तो ही हम देख पाते हैं.

जैसे सूर्य हमें तभी दिखाई देता है जब उसकी रोशनी आंखों तक पहुंचती है.

अंतर‍िक्ष के तारों की चमकती रोशनी हमारी आंखों तक नहीं आ पाती.

अंतरिक्ष ऐसा कमरा है जहां कोई ऐसी चीज नहीं जिससे टकराकर प्रकाश आए.

तारे भी काफी दूर-दूर होते हैं और उनसे टकरारकर रोशनी हम तक नहीं आती.

हम वही तारे देख पाते हैं, जिनकी रोशनी हमारी आंखों तक आती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें