दिहाड़ी मजदूर की बेटी अब टीम इंडिया से खेलेगी

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है.

केरल की आदिवासी बेटी मिन्नू मणि को टीम में शामिल किया गया.

पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला, वो ऑलराउंडर हैं.

24 साल की मिन्नू मणि कुरचिया जनजाति से आती हैं.

मिन्नू मणि के पिता सीके मणि दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.

धान के खेत में खेलकर हुई क्रिकेटर बनने की शुरुआत.

फिजिकल एजुकेशन टीचर ने सबसे पहले टैलेंट पहचाना.

बचपन में मिन्नू रोज 4 बस बदलकर प्रैक्टिस के लिए जाती थीं.

WPL की नीलामी में दिल्ली टीम ने 30 लाख में खरीदा था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें