कौन हैं मिस यूनिवर्स की दावेदार Shweta Sharda
72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 18 नवंबर 2023 को सैन साल्वाडोर में होगी.
कम्पीटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व श्वेता शारदा करेंगी.
श्वेता शारदा का जन्म 24 मई 2000 को चंडीगढ़ में हुआ था.
5 फीट 11 इंच की श्वेता के फोटोज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
डांस इंडिया डांस सीजन 6, डांस दीवाने के पहले सीजन और डांस प्लस 6 में शारदा हिस्सा ले चुकी हैं.
श्वेता शारदा ने 'झलक दिखला जा' सीजन 10 में कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया था.
28 अगस्त 2023 में शारदा को मिस दिवा 2022 का टाइटल दिया गया था.
शारदा हाल ही जुबिन नौटियाल के म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें