इन 6 कारणों से झड़ते हैं आपके बाल!

Moneycontrol News March 26, 2024

 बदलता हुआ मौसम कई दिक्कतों का कारण बनता है. चाहे स्किन हो, सेहत हो या फिर बाल, बदलते मौसम के शिकार बन ही जाते हैं

इस बदले हुए मौसम में ही बालों की दिक्कतें जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती हैं और बालों का झड़ना शुरू हो जाता है

समर में धूल, मिट्टी, धूप के कारण बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. हमारी कुछ गलतियों के कारण ये बढ़ता ही जाता है

बालों के झड़ने का कारण आपकी कुछ लापरवाही हो सकती है. चलिए बताते हैं क्या हैं ये गलतियां और इससे कैसे बचें?

बालों को टाइट बांधने की वजह से भी ये टूटने लगते हैं. गर्मियों में अक्सर महिलाएं टाइट पोनी या जूड़ा बांध लेती हैं

 Tightly Hair

हीटिंग टूल्स से बालों में डायरेक्ट हीट लगती है जिससे बालों की मजबूती खत्म होती है

Heating Tools

समर सीजन में पसीने की वजह से स्कैल्प में बैक्टीरिया होने लगते हैं, जिससे डैंड्रफ हो जाता है. इससे भी बाल झड़ने लगते हैं

Reason For Sweat

गर्मियों में स्कैल्प की सफाई ना करने पर भी बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. इसके लिए आप हेयर पैक लगाएं

Scalp Cleansing

बाहर जाने पर बालों पर सीधी धूप पड़ती है, इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं. बाहर स्कार्फ बांधकर जाएं

 Sunlight

बाल धोने के  बाद गीले बालों में कंघी करने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि गीले बाल कमजोर होते हैं जिस कारण ज्यादा बाल टूटते हैं

Comb Wet Hair