चावल बनाते वक्त न करें ये 8 गलतियां

कई लोग हड़बड़ी में चावल को 3-4 बार अच्छी तरह नहीं धोते.

जिससे चावल खिले-खिले बनने की बजाय चिपचिपे हो जाते हैं.

हाई फ्लेम पर चावल न पकाएं, वरना टेक्सचर खराब हो सकता है.

अगर आप चावल को पकाते वक्त अधिक हिलाएंगे तो ये टूट जाते हैं.

चावल में अधिक या कम पानी डालने से ये गीले या अधपके रह जाते हैं.

अलग-अलग वेरायटी के चावल को पकने में अलग समय लग सकता है.

जैसे- सफेद चावल जल्दी पक जाता है जबकि भूरा चावल देर से पकता है.

इन बातों को ध्यान में रखकर आप परफेक्ट चावल बना सकते हैं.