बिना फ्रिज बनने वाली "आइसक्रीम"

मिक्स फ्रूट रोलर आइसक्रीम बेहद ही अलग अंदाज में तैयार की जाती है.

इसे फ्रिज नहीं बल्कि एक रोलर में बनाया जाता है. 

देहरादून में विरासत महोत्सव में लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं. 

ये बॉम्बे चौपाटी रोलर आइसक्रीम के स्टॉल में मिलेगा.

यहां रोलर आइसक्रीम की ढेरों वैरायटी मिलती हैं.

इनमें मिक्स फ्रूट, चॉकलेट, ब्राउनी, किटकैट ओरियो, लीची, पाइनएप्पल आते हैं.

यह आइसक्रीम तुरंत बनाकर खाई जाती है.

इसकी सेल्फ लाइफ कम होती है : स्टॉल संचालक पवन.

इसमें क्रीम मिल्क का उपयोग किया जाता है. 

100 रुपये से आइसक्रीम की कीमत शुरू होती है.