डायबिटीज करना है कंट्रोल? तो बस आटे में मिलाएं ये चीजें!

Moneycontrol News March 21, 2024

रोटियां हमारे मील का अहम हिस्सा हैं. लंच हो या डिनर हममें से ज्यादातर लोग रोटियां खाना पसंद करते हैं

आप डायबिटीज के मरीज हैं तो अपनी रेगुलर रोटी में थोड़ा ट्विस्ट एड कर सकते हैं

अगर आप  डायबिटीज के मरीज हैं और अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो  गेंहू के आटे में आप इन दो बीजों को मिलाकर रोटी बना सकते हैं

आइए जानते हैं कि आटे में किन चीजों को मिलाने से डायबिटीज कंट्रोल होने लगता है?

रोटी बनाते समय आटे में अलसी के बीज मिलाना फायदेमंद होता है. इस बीज का सेवन करने से डायबिटीज कंट्रोल होने लगता है

Flax Seeds

इसमें पयर्याप्त मात्रा में फाइबर और Lignans होता है. इसके बीज को आटे मिलाकर रोटी बनाकर खाने से डायबिटीज कंट्रोल होने लगता है

इसमें आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है

Pumpkin Seeds

रोटी बनाने के लिए भुने हुए अलसी और कद्दू के बीज को पीसकर आटे में डाल दें. इसके बाद आटे को गूंथकर रोटी बना लें. इस रोटी को खाने से डायबिटीज कंट्रोल होने लगता है

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करना चाहिए. इससे शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं

Excercise

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं