और बनाओ रील... केदारनाथ मंदिर में मोबाइल पर बैन

केदारनाथ मंदिर में फोन से वीडियो और रील बनाने के कारण प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है.

हाल में कई विवादास्पद वीडियो के कारण केदारनाथ मंदिर चर्चा में रहा.

हाल में हिमालय में गढ़वाल स्थित केदारनाथ मंदिर में बनाए गए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

जिन्हें लेकर तीर्थ पुरोहितों से लेकर आम श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई थी.

हाल ही में एक ब्लॉगर द्वारा अपने पार्टनर को घुटने पर बैठ कर प्रपोज करने का एक वीडियो वायरल हुआ था.

इसके बाद केदरनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फोटो लेने और वीडियो बनाने पर बैन लगा दिया गया है.

मंदिर समिति ने इस संबंध में मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगा दिए हैं.

बोर्ड पर लिखे निर्देश के अनुसार समिति ने मंदिर और मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र ही धारण करने को कहा है.

बोर्ड में साफ तौर पर कहा गया है कि ऐसा करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें