मोदक को भी बना सकते हैं कई प्रकार से

मोदक को भी बना सकते हैं कई प्रकार से

इस साल गणेश चतुर्थी 18 सितंबर को शुरू होगी और 28 सितंबर को गणेश विसर्जन के साथ समाप्त होगी

ऐसे में आप उनको तरह तरह के मोदक का भोग लगाए

यहां 5 प्रकार के मोदक दिए गए हैं जिन्हें आप गणेश चतुर्थी पर घर पर तैयार कर सकते हैं

चॉकलेट मोदक Condensed दूध, चॉकलेट चिप्स, डाइजेस्टिव बिस्कुट और नट्स से बनाएं जाते हैं

Chocolate Modak

उकाडिचे मोदक एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन मिठाई है, जो नारियल गुड़ की स्टफिंग से भरी हुई है

Ukadiche Modak

ये ड्राई फ्रूट मोदक न सिर्फ स्वादिष्ट हैं बल्कि Healthy भी हैं. अंजीर, खजूर और विभिन्न प्रकार के मेवों से बनाएं जाते हैं

Dry Fruits Modak

मलाई मोदक स्वाद से स्वाद से भरपूर होते हैं. आप इन्हें पनीर, कंडेंस्ड मिल्क और केसर के साथ तैयार कर सकते हैं

Malai Modak 

ये कुरकुरे और स्वादिष्ट तले हुए मोदक त्योहार मनाने के लिए एकदम सही हैं

Fried Modak

इसकी बाहरी परत गेहूं के आटे, नारियल, गुड़, तिल और इलायची की मीठी स्टफिंग से भरी हुई है