साधु कहलाते हैं ये तोते, लेकिन मिलजुल कर रहना है फितरत!

मध्यम और छोटे आकार के तोतों की एक प्रजाति को मोंक पैकारीट या क्वेकर पैरेट कहते हैं.

ऐसे “साधु तोतों’ को यह नाम उनके रंग और सिर के आकार की वजह से दिया जाता है.

नाम के उलट ये तोते स्वाभव से बहुत ही सामाजिक होते हैं.

जब ये अपने समूह से दूर हो जाते हैं तो समूह में इनका रुतबा कम हो जाता है.

दूर होने के  बाद उन्हें अपना रुतबा वापस हासिल करने में बहुत परेशानी होती है.

समूह से केवल 8 दिन के अलगाव से ही इनका सामाजिक असर कम हो जाता है.

ये तोते समूह के कुछ सदस्यों से बहुत जुड़े, तो कुछ के लिए चिड़चिड़े होते हैं.

समूह में सामाजिक स्थान खाली होने पर दूसरे तोते बहुत जल्दी भर लेते हैं.

फिर भी साधु तोते पालने के लिहाज से बहुत लोकप्रिय माने जाते हैं.