यहां होता है बंदरों का  सत्कार

भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या पूरी दुनिया में जानी जाती है.

आपको अयोध्या के मठ-मंदिर और गलियों में बंदर जरूर दिखेंगे. 

इन्हीं बंदरों को अयोध्या वासी बजरंगबली का स्वरूप भी मानते हैं साथ ही उन्हें पूजते भी है. 

कलयुग में हनुमान जी को राजा माना जाता है और बंदरों को हनुमान जी का स्वरूप. 

 इसी राम नगरी में बंदरों का आदर सत्कार किया जाता है. 

बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्थाएं अनेकों जगहों पर होती है. 

राम नगरी में बंदरों की तादाद कई लाखों में है. 

कहीं इन्हें चना खिलाया जाता है तो कहीं मूंगफली खिलाई जाती है तो कहीं केला खिलाया जाता है.

40 वर्षों से बंदरों का इस तरीके से सत्कार किया जाता है.