बारिश में होने वाले रोग हैजा के 5 लक्षण

मानसून में कई रोगों के होने का खतरा बढ़ जाता है.

ह्यूमिडिटी के कारण सूक्ष्म जीव अधिक पनपने लगते हैं.

बैक्टीरिया, यीस्ट, फंगस आदि कई रोगों का कारण बनते हैं.

बारिश में वी कॉलरी बैक्टीरिया से कॉलरा अधिक होता है.

हैजा होने पर संक्रमित व्यक्ति को डायरिया की समस्या होती है.

कॉलरा होने पर पेशेंट को अधिक उल्टी, मतली हो सकता है.

बैक्टीरिया से संक्रमित होने के बाद डिहाइड्रेशन हो सकता है.

हैजा होने पर पानी की कमी होने से अधिक कमजोरी होती है.

अधिक प्यास लगना, मुंह, गला सूखना, थकान हैजा के लक्षण हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें