सता रहा डेंगू का खतरा, डाइट में ऐड करें ये खास जूस

बरसात में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है.

डेंगू अक्सर तेज बुखार के साथ शुरू होता है.

इसमें शरीर में प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं.

डॉ. आशुतोष पंत कहते हैं कि ऐसे में,

पपीता, गिलोय और नीम के पत्तों का जूस फायदेमंद होता है. 

इससे प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ने लगते हैं.

ये आपकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करते हैं.

इसके इस्तेमाल से डेंगू का संक्रमण कम हो सकता है.