by Roopali Sharma | SEP 13, 2024
आपने देखा होगा कुछ अमीर लोगों के काम धंधे ठप हो जाने के बाद भी वे आसानी से जीवन यापन करते हैं. मानो कुछ हुआ ही नहीं
ऐसा इसलिए, क्योंकि समझदार लोग पैसा कमाने के बाद बैंक या घर में नहीं रखते, बल्कि कमाए हुए पैसे को भी काम पर लगा देते हैं
आज हम आपको निवेश और उससे मिलने वाले रिटर्न के एक अनोखे चमत्कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं
Mutual Fund में अपने निवेश से इनकम भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (Systematic Withdrawal Plan) में निवेश करना होगा
SWP एक तरह की सुविधा है. इसके जरिये निवेशक एक तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम से वापस पाते हैं. कितने समय में कितना पैसा निकालना है, यह विकल्प खुद निवेशक ही चुनते हैं
इससे निवेशक के पास कैश फ्लो बना रहता है और लंबी अवधि के निवेश को निकालने का इंतजार नहीं करना होता. कोई लॉकइन पीरियड का झंझट नहीं रहता
यदि आप 25 साल की उम्र में नौकरी शुरू करते हैं और अगले 25 साल के लिए निवेश करते रहते हैं तो आप 2 करोड़ से अधिक पैसा बना सकते हैं. आपको हर महीने 15,000 रुपये का निवेश करना होगा
पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो म्यूचुअल फंड्स ने एवरेज 12 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. इस हिसाब से आप 25 वर्षों में 45 लाख रुपये का निवेश करेंगे. आपको लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा
SWP करते वक्त आपको Tax देनदारी का ध्यान रखना होता है. ऐसे में आपको इन पर Capital Gains Tax देना पड़ता है. कैपिटल गेन तय Tax Slabs के हिसाब से लगता है