Tata Motors के शेयर पर बड़ी खबर, मूडीज ने रेटिंग में किया बदलाव!

Moneycontrol News August 08, 2024

By Roopali Sharma

 टाटा ग्रुप की टाटा मोटर्स के लिए जून तिमाही शानदार रही. इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट  रेवेन्यू बढ़ गया. इसका टाटा मोटर्स की रेटिंग पर भी पॉजिटिव असर पड़ा

टाटा मोटर्स

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने रेवेन्यू ग्रोथ, प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार के चलते इसकी कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को दो स्टेप अपग्रेड कर बीए3 से बीए 1 कर दिया है. आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है

आउटलुक पॉजिटिव

 रेटिंग एजेंसी ने इसकी सीनियर अनसिक्योर्ड इंस्ट्रूमेंट्स की रेटिंग को भी अपग्रेड कर बीए3 से बीए1 कर दिया है

इंस्ट्रूमेंट्स की रेटिंग

कंपनी ने लागत पर काफी काम किया जिससे इसके मार्जिन में रिकवरी हुई. मूडीज का अनुमान है कि दो साल में इसका एडजस्टेड कंसालिडेटेड EBITDA मार्जिन सुधरकर 8-8.5 फीसदी पर पहुंच सकता है

एडजस्टेड कंसालिडेटेड

रेटिंग एजेंसी का मानना है कि टाटा मोटर्स सभी सेगमेंट- देश में कॉमर्शियल वीईकल्स और पैसेंजर वीईकल्स के साथ-साथ जगुआर लैंड रोवर के कारोबार में सुधार जारी रहेगा

 कारोबार में सुधार जारी

 मूडीज का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 और 2026 में जगुआर लैंड रोवर के रेवेन्यू में करीब 3 फीसदी की सुस्त ग्रोथ रह सकती है

रेवेन्यू में सुस्त ग्रोथ

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में टाटा मोटर्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6% बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये हो गया

टाटा मोटर्स का रेवेन्यू

कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 74 फीसदी उछलकर 5566 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंसालिडेटेड EBITDA भी 19 फीसदी बढ़कर 15785 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

कंपनी का नेट प्रॉफिट