दिल्ली में ‘मूलचंद पराठा’, दीवाने हैं लोग

‘मूलचंद पराठे’ की दुकान मूलचंद मेट्रो स्टेशन के नीचे स्थित है. 

यहां के पराठे दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में मशहूर है.

 दुकानदार ने बताया कि वर्ष 1975 में उनके पिताजी ने ठेला लगा कर पराठे बनाने से शुरूआत की थी.

 जो आज एक आलीशान दुकान में तब्दील हो गई है. 

यहां पराठे में इस्तेमाल किए जाने वाले मसाले उनके घर के बने होते है.

इनके दुकान पर 29 प्रकार के पराठे मिलते हैं.

यहां पराठे 40 रुपये से लेकर 180 रुपये तक मिलते हैं.

पराठे के साथ यहां प्याज, हरी चटनी और मक्खन दिया जाता है.

यह दुकान सुबह 6:30 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक खुली रहती है.