Black Section Separator

मोहब्बत इतनी की छत पर बना डाला ताजमहल, देखें तस्वीरें

Black Section Separator

मुरादाबाद के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रति अत्यधिक मोहब्बत का प्रतीक ताजमहल के रूप में प्रस्तुत किया है. 

Black Section Separator

मुरादाबाद के आगरा हाइवे पर स्थित कुंदरकी क्षेत्र में यह अद्वितीय ताजमहल स्थित है.

Black Section Separator

इस ताजमहल का निर्माण 1965 में करवाया गया था.  

Black Section Separator

यह ताजमहल अब भी लोगों के लिए एक पर्यटन स्थल के रूप में सर्ववर्गीय रूप से महत्वपूर्ण है. 

Black Section Separator

दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं और इसका आनंद लेते हैं. 

Black Section Separator

इस ताजमहल का डिज़ाइन आगरा के ताजमहल से प्रेरित है.

Black Section Separator

छिद्दा, जो कि यहां के निवासी थे. उन्होंने अपने घर की छत पर ताजमहल बनवाया था.

Black Section Separator

उनका इंतेकाल 2003 में हो गया था, लेकिन पत्नी से उनकी मोहब्बत का प्रतीक यह ताजमहल आज भी हमें मुहैया होता है.

Black Section Separator

लोग इसे देखकर उनके सच्चे प्रेम की गहराईयों का अनुभव करते हैं और चर्चा करते हैं.