हिजाब पहनकर फुटबॉल खेलने उतरीं, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ कुछ ऐसा
Credit: AP
मोरक्को की नोहेला बेनजिना ने महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में नया इतिहास रचा.
Credit: AP
डिफेंडर नोहेला बेनजिना महिला FIFA वर्ल्ड कप में खेल रही हैं.
Credit: AP
नोहेला बेनजिना दक्षिण कोरिया के खिलाफ जब मैदान पर उतरीं तो उन्होंने हिजाब पहना था.
Credit: AP
मोरक्को की टीम ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराकर इतिहास रचा.
Credit: AP
इसी के साथ एक और इतिहास महिला फीफा वर्ल्ड कप में रचा गया.
Credit: AP
इसी के साथ नोहेला हिजाब पहन सीनियर स्तर के ग्लोबल टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली महिला फुटबॉलर बन गईं.
Credit: AP
FIFA ने धर्म के कारण मैचों में सिर ढककर खेलने के बैन को 'स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों' से 2014 में पलट दिया था.
Credit: AP
25 साल की नोहेला बेनजिना पेशेवर क्लब फुटबॉल भी खेलती हैं.
Credit: AP
माना जा रहा है कि बेनजिना से कई मुस्लिम लड़कियां प्रेरणा लेंगी और खेलों में आगे बढ़ेंगी.
Credit: AP
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें