Top 5 Beer: भारत की 5 सबसे महंगी बीयर

by Roopali Sharma | SEP 11, 2024

अल्कोहल का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक होता है.  ये हर कोई जानता है लेकिन इसके बाद भी ये आज की लाइफस्टाइल का हिस्सा है

 अल्कोहल  में भी कई तरह की Varieties होती हैं जिनमें लोगों वाइन, बियर, रम और व्हिस्की आदि शामिल होती है

 भारत की यंग जनरेशन सबसे ज्यादा Beer को पसंद करते है.  ऐसे में Beer की डिमांड बढ़ती ही जा रही है 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे महंगी Beer कौन सी है? आइए जानते हैं भारत में मिलने वाली सबसे महंगी Beer ब्रांड के बारे में

देश की सबसे महंगी बीयर डूवेल कही जाती है. इसकी कीमत 750 रुपये से शुरू होकर 1000 रुपये तक होती है

Duvel

चिमे रेड के भारत में दाम  570-590 रूपये के बीच है.  पर अगर इसे बार में खरीदा जाए तो इसके दाम 800 से अधिक होंगे

Chimay Red

गिनीज नाम की ये एक आयरिश बीयर है. जिसके भारत में दाम ₹500-550 के बीच है

Guinness

भारत में बार और रेस्टोरेंट में इसके दाम  670-690 रूपये है.  वहीं एमआरपी पर इसके दाम  500 है

Murphy's Irish Stout

भारत में रेस्तरां और बार में इस बीयर को  550-600 रूपये  ग्राहकों की दिया जाता है. इसकी एमआरपी ₹500 है

Schneider Weisse

ये सारे बीयर फल और जौ से बनता है.  इसलिए यह ज्यादा नुकसानदेह नहीं होता है. इसमें सिर्फ 4 से 8 प्रतिशत अल्कोहल होता है