राम मंदिर पहुंचेगा ये सबसे महंगा झाड़ू

22 जनवरी को लेकर पूरे भारत में उत्सव का माहौल है. 

इस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 

देश के कई इलाकों से राम मंदिर में सामग्री भेजी जा रही है.  

कोटा शहर से राहुल जैन ने विशेष झाड़ू बनाई है.  

सोने और चांदी से निर्मित ये झाड़ू वे अयोध्या ले जाने वाले हैं.

सोने और चांदी दोनों झाड़ू की लंबाई करीब 40 इंच हैं. 

इस झाड़ू का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी आवेदन दिया है. 

गंगा जमुना तहजीब की झलक इस झाड़ू में नजर आती है.  

इस झाड़ू को अल्ताफ हुसैन ने बनाया है.