आपने कितनी महंगी गाय के बारे में सुना है?
इसपर शायद आप कहेंगे 5 से 10 लाख.
ऐसे में आज हम आपको एक खास गाय के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये गाय आंध्र प्रदेश के नेल्लौर की है.
इसे वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस के नाम से जाना जाता है.
ब्राजील में नीलामी के दौरान इसकी कीमत 4.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर लगी.
भारतीय रुपए के हिसाब से इसकी कीमत लगभग 40 करोड़ के बराबर है.
ये दुनिया की सबसे महंगी बेची जाने वाली गाय बन गई है.
ये गाय पर्यावरण के हिसाब से खुद को ढाल लेते है.
मेटाब्लोसिम अच्छा होने की वजह से इसे कोई बीमारी भी नहीं होती.