40 करोड़ की

गाय

Rohit Jha/News

गाय की नीलामी के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ है

ये रिकॉर्ड ब्राजील की एक गाय के नाम दर्ज हुआ है

इस गाय का नाम वियाटिना-19 FIV मारा इमोविस के नाम से पहचाना जाता है

ये अब तक बेची गई सबसे महंगी गाय बन गई है

नीलामी में गाय को करीब 40 करोड़ रुपये (48 लाख US डॉलर) में खरीदा गया

नेलोर नस्ल की ये गाय मूल रूप से भारत की निवासी है

लेकिन ब्राजील में सबसे महत्वपूर्ण नस्लों में से एक बन गई है

इन मवेशियों का नाम आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के नाम पर रखा गया है

इस गाय को वैज्ञानिक रूप से बोस इंडिकस के नाम से जाना जाता है

ओंगोल मवेशियों की पहली जोड़ी 1868 में जहाज से ब्राज़ील पहुंची थी

1878 में हैम्बर्ग चिड़ियाघर से दो और जानवर शामिल थे

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें