दुनिया का सबसे महंगा खजूर

दुनिया में खजूर की कई तरह की किस्में होती है.

दुनिया की सबसे महंगी खजूर अजवा खजूर है.

इस खजूर को सबसे अच्छा माना जाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इसका रेट 3500 रुपये किलो है.

इस खजूर की पैदावार सिर्फ सऊदी अरब के मदीना शहर में होती है.

इस शहर की खास जलवायु की वजह ये खजूर यहां उगती है.

इन खजूर की पैदावार मुख्य रूप से गर्मी के समय होती है.

इस अजवा खजूर की खेती का समय मई से अक्टूबर तक होता है.

एक खजूर का पेड़ पूरे साल में 22 किलो खजूर की पैदावार करता है.