सोने से भी महंगे हैं ये तत्व, इन्हें बनाना भी है नहीं होता है आसान!

पृथ्वी के कुछ तत्व बहुत ही दुर्लभ हैं जो कुदरती तौर पर नहीं मिलते हैं.

इनमें से कई तो सोने से भी ज्यादा कीमत के मिलते हैं.

13 हजार रुपये से अधिक प्रति ग्राम वाला रोडियम बहुत ही कम मिलता है.

मशहूर पर दुर्लभ प्लैटिनम की मांग ज्यादा है और उत्पादन बहुत ही कम है.

एक ग्राम ल्यूटेटियम की कीमत करीब 29000 रुपये होती है.

बहुत कम मिलने वाले स्कैन्डियम की कीमत प्रति ग्राम 20 हजार रुपये से भी अधिक है

एक ग्राम प्लूटोनियम 4.7 लाख रुपये प्रति ग्राम की कीमत का होता है.

रेडियोधर्मी कैलिफोर्नियम के एक ग्राम की कीमत करीब 2.25 अरब रुपये है.

दुनिया के सबसे महंगा पदार्थ फ्रांसियम की कीमत 83 अरब रुपये प्रति ग्राम है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें