ये हैं दुनिया के सबसे महंगे घर, पूरी प्रॉपर्टी बेच लेंगे तब भी नहीं खरीद पाएंगे जमीन
Moneycontrol News March 26, 2024
Reliance Industries के मालिक मुकेश अंबानी का
एंटीलिया
दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है
लेकिन एंटीलिया के अलावा कई ऐसे घर हैं जो काफी महंगे हैं. इन घरों की डिजाइन और इंटीरियर काफी शानदार है
आइए आपको बताते हैं देश के सबसे महंगे घरों के बारे में जिनकी कीमतें आपके होश उड़ा देंगी
दुनिया का सबसे महंगा घर असल मायने में महल ही है ऐसा माना जाता है कि ये 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा की कीमत वाला है
Buckingham Palace
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया बेहद आलीशान और महंगा है. इस घर की कीमत करीब 2 अरब डॉलर आंकी गई है
Antilia
इस 50 एकड़ में फैली प्रॉपर्टी में सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. क्लासिक हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी यहां हो चुकी है
Villa Leopolda
जटिया हाउस इतना बड़ा है कि इस घर में 500 से 600 लोग एक साथ होस्ट किए जा सकते हैं. ये कुमार मंगलम बिड़ला का घर है
Jatiya House
दुनिया के सबसे मश्हूर स्थानों में से एक फ्रेंच रिवेरिया में मौजूद ये घर किसी राजमहल से कम नहीं है
Villa Les Cèdres
लिंकोलिन हाउस भी काफी लग्जरी और कीमती है. इसे साइरस पूनावाला ने 750 करोड़ रुपये में खरीदा था. यहां से समुद्र का नजारा काफी सुंदर दिखता है
Lincoln House
भारत के सबसे महंगे घरों में जिंदल हाउस का भी नाम शामिल है. इसे बनाने में करीब 150 करोड़ रुपये खर्च हुए थे
Jindal House
यहां दुनिया का तत्कालीन सबसे अमीर इंसान रहता है. ये जेफ बेजोस का घर है जिन्होंने ये घर 2020 में ही खरीदा है
Warner Estate