90 हजार रुपये

किलो वाला आलू

Rohit Jha/Agriculture

आपने अपनी जिंदगी में कितना महंगा आलू सुना है?

क्या आलू की ऐसी किस्म सुनी है जिसकी कीमत 90 हजार रुपये किलो है

जी हां, आलू की इस किस्म का नाम है ले बोनोटे

आलू की इस किस्म को फ्रांस में उगाया जाता है

यह आलू 50,000 से 90,000 रुपये/KG की कीमत पर बेचा जाता है

महंगा होने के बावजूद इसे खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है

इसमें नींबू के साथ नमक और अखरोट का भी स्वाद होता है

यह आलू बेहद मुलायम और नाज़ुक होते हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें