दुनिया की सबसे विस्फोटक जगह माना जाता है ये देश

आइसलैंड अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, जहां लाखों पर्यटक आते हैं.

यह ग्लेशियर और ज्वालामुखी से बने प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है.

यहां कुल 130 ज्वालामुखियों में से करीब 32 सक्रिय हैं.

कई सक्रिय ज्वालामुखी निकट समय में कभी भी फट सकते हैं.

फाग्राडल्सफजाल ज्वालामुखी 2021, 2022 और 2023 में फटा था.

2011 में फूटा ग्रिम्सवोटन ज्वालमुखी 4 साल पहले फिर सक्रिय हो गया था.

काटला ज्वालामुखी से 2016, 2017 और 2022 में भूकंपीय गतिविधि बढ़ी थी.

1491 मीटर ऊंचा हेक्ला ज्वालामुखी पिछले बार साल 2000 में फूटा था.

यही कारण है कि यह दुनिया की सबसे विस्फोटक जगहों में से एक माना जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें