रांची के इस स्टेशन के पटरी पर नाचती है भूत

रांची रेल मंडल पर झालदा और कोटशिला स्टेशन के बीच में बेगुनकुदर रेलवे स्टेशन पड़ता है . 

इसे भुताहा रेलवे स्टेशन भी कहते हैं. 

यहां इस भूत का खौफ ऐसा है कि यहां पर कोई ट्रेन नहीं रुकती.

कई लोको पायलट का दावा है कि यहां पर भूत ट्रेन से रेस लगाती है.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

इतना ही नहीं पटरी के सामने आकर नाचती भी है.

यह रेलवे स्टेशन 1960 में बनकर तैयार हुआ था.

Fill in some text

भूत के खौफ की वजह से आज तक यह स्टेशन नहीं खुला है.

रांची रेलवे रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार का कहना है कि यह रेलवे स्टेशन पिछले 60 सालों से बंद पड़ा है.

यहां पर कहा जाता है भूतों का वास है. डर के मारे लोग आसपास भी नहीं भटकते.