लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा भूल भुलैया के लिए फेमस है.
इसमें हजारों पतले रास्ते हैं जो इसे भूल भुलैया का आकार देते हैं.
पर दुनिया में उसकी तरह कई ऐसी जगहें हैं, जहां भूल भुलैया बनी हुई हैं.
हैंप्टन कोर्ट ब्रिटेन की सबसे पुरानी भूल भुलैया है. ये 17वीं सदी में हुआ था.
ब्रिटेन की लॉन्गलीट मेज एक समय में सबसे लंबी झाड़ियों से बनी भूल भुलैया थी.
विला पिसानी इटली में है. इसमें कई बंद रास्ते हैं और झाड़ियों से बनी काफी ऊंची दीवारे हैं.
एशकॉम्ब मेज में सरू के पेड़ लगे हैं. ये इतने ऊंचे हैं कि उनको ट्रिम करना चैलेंज है.
पीस मेज उत्तरी आयरलैंड में स्थित भूल भुलैया है. ये 2.7 एकड़ में फैली हुई है.
डोल प्लांटेशन पाइनैपल अमेरिका के हवाई में अनानास के आकार की है.