बरसात में निकलने वाले 4 सबसे ज़हरीले सांप

बारिश में जहां गर्मी से राहत मिलती है, वहीं सांपों का खतरा भी बढ़ता है

सांपों की बिलों में पानी भर जाता है, तो ये सूखी जगहों की तलाश में बाहर आते हैं

यूं तो 80 फीसदी सांपों में ज़हर नहीं होता, पर बरसाती सांप खतरनाक होते हैं 

चलिए आपको बताते हैं सबसे ज़हरीले सांपों के बारे में

स्पेक्टिकल कोबरा बारिश में बाहर आता है, इसके काटने के कुछ मिनटों में मौत हो जाती है

रसेल वाइपर भी ज़हरीला सांप है, जिसके काटने के 40 मिनट के अंदर इंसान मर जाता है

करैत सांप की गिनती देश के सबसे ज़हरीले सांपों में की जाती है, ये बारिश में निकलते हैं

कोबरा के ज़हर को इतना खतरनाक मानते हैं कि ये 15 मिनट में इंसान को खत्म कर सकता है

बरसात में रैट स्नेक भी निकलते हैं, हालांकि ये दौड़ा-दौड़ाकर थका देंगे पर इतने ज़हरीले नहीं होते