धरती पर सबसे  जहरीला जानवर कौन? 

ज़हरीले जानवरों की बात की जाए तो किंग कोबरा, बिच्छू और जेलीफिश का नाम आता है.

एक जानवर इनसे भी जहरीला है, जिसके ज़हर की एक बूंद मौत की नींद सुला सकती है.

हाउ स्टफ वर्क्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया का सबसे जहरीला जीव एक घोंघा है.

इसका नाम जियोग्राफी कोन स्‍नेल है, जिसे कॉनस जियोग्राफस के नाम से भी जानते हैं.

इसके जहर में 100 से ज्‍यादा टॉक्‍स‍िन्‍स का मिश्रण होता है, जो इसे शक्‍त‍िशाली बनाता है.

यह समुद्री जीव है, जो इंडो-पैसिफिक चट्टानों में रहता है और मछलियों का शिकार करता है.

इन घोंघों के चपेट में आने के कारण कम से कम 40 गोताखोरों की मौत हो चुकी है.

इसके काटने पर तुरंत अस्पताल न पहुंचाया जाए तो 65% लोगों की मौत तय.

इसके जहर के प्रसार को ख़त्म करने या नियंत्रित करने के लिए कोई दवा नहीं है.