ब्रोकरेज की पसंद हैं ये 7 लार्ज कैप स्टॉक.
मोतीलाल ओसवाल ने 7 लार्ज कैप स्टॉक के नाम बताए हैं.
ब्रोकरेज को उम्मीद है इनसे अच्छी कमाई हो सकती है.
पहला स्टॉक एलएंडटी है जो 4400 रुपये तक जा सकता है.
दूसरा स्टॉक एसबीआई है जो 925 रुपये तक जा सकता है.
तीसरा स्टॉक ICICI बैंक है जो 1300 रुपये तक जा सकता है.
चौथा स्टॉक कोल इंडिया है जो 530 रुपये तक जा सकता है.
पांचवा स्टॉक टाइटन है जो 4100 रुपये तक जा सकता है.
छठा स्टॉक आईटीसी है जो 500 रुपये तक जा सकता है.
सातवां स्टॉक एचसीएल टेक है जो 1700 रुपये तक जा सकता है.
क्लिक
10 साल से अपडेट नहीं कराया आधार, 14 जून के बाद क्या नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, UIDAI ने दिया जवाब