इस खेती से चमकी किसान की किस्मत!

किसान रतन पटेल करीब 1 साल से खीरे की खेती कर रहे हैं.

इस साल भी उन्होंने 2 एकड़ से अधिक जमीन में खीरे की खेती की है. 

जिससे इस किसान को अब अच्छा मुनाफा हो रहा है.

बदलतें दौर के साथ खेती किसानी भी अब फायदे का सौदा बनता जा रहा है. 

नई-नई तकनीक का प्रयोग करके किसान 3 गुना तक मुनाफा कमा रहे हैं. 

जिसमें से एक तकनीक स्केटिंग विधि की है.

बांस के डंडे के सहारे पतले तार या रस्सी का सहारा लेकर जाल बनाकर बांधा जाता है.

जिसके सहारे ही खीरे की बेल ऊपर चढ़ती है. 

उसमें कीड़े मकोड़े लगने का खतरा भी नहीं रहता है.