आखिर धोनी को क्यों कहते हैं 'थाला', जानिए  इसका मतलब!

Moneycontrol News April 11, 2024

By Roopali Sharma

महेंद्र सिंह धोनी वो कैप्टन हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फार्मेंट में खुद को अव्वल साबित किया है

तमिलनाडु में महेंद्र सिंह धोनी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो अपने आप में बेहद खास है

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी क्रिकेट जगत में 'कैप्टन कूल' के अलावा 'थाला' के नाम से भी काफी फेमस हैं

खुद धोनी ने भी अपने कई इंटरव्यू में कहा है कि चेन्नई समेत पूरा तमिलनाडु उन्हें जब 'थाला' कहकर बुलाता है

उन्होंने कहा कि मैं जब से आईपीएल से जुड़ा हूं तब से ही लोग मुझे 'थाला' कहकर बुलाते है

आपको बताते हैं कि इसके बारे में, दरअसल 'थाला' तमिल का शब्द है, जिसका अर्थ होता है 'लीडर', 'नेता' या 'बॉस

इसमें कोई शक नहीं धोनी लोगों के दिलों में धड़कते हैं और ये सम्मान उन्होंने अपने शानदार खेल और कप्तानी से कमाया है

 अगर वह छटवी बार टीम को खिताब दिलाने में सफल रहते हैं तो पीली जर्सी में उनका यह आखिरी मैच हो सकता है

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक 250 मैचों की 218 पारियों में बल्लेबाजी की है