MSP बढ़ाने से कौन-से शेयर भागेंगे? जानेंगे तो खरीद लेंगे
केंद्र सरकार ने खरीफ की 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य
बढ़ाया है.
किसानों को तो लाभ होगा ही, लेकिन कई शेयर भी खूब चलने वाले हैं.
एक्सपर्ट ने कुछ सेक्टर बताए हैं, जिन पर इस फैसले का असर पड़ेगा
.
इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित सेक्टर के शेयरों में तेजी द
िखेगी.
पहला सेक्टर FMCG रहेगा. इसके टॉप स्टॉक HUL, डाबर, नेस्ले हैं.
दूसरा सेक्टर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स. टॉप स्टॉक हैवेल्स, वोल्टास, ड
िक्सन.
तीसरा ऑटो सेक्टर- टाटा मोटर्स, हीरो मोटर्स, VST टिल्लर्स, M&M.
फर्टीलाइजर शेयर- FACT, चंबल फर्टीलाइजर, GNFC, GSFC.
कोई भी शेयर खरीदने से पहले सर्टीफाइड सलाहकार की राय जरूर लें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें