औरंगजेब की वो हिन्दू पत्नी, जो बनना चाहती थी सती

Yamini Singh

Burst

मुगल बादशाह औरंगजेब को 1658 से 1707 तक दुनिया के सबसे अमीर साम्राज्यों में से एक पर शासक माना जाता है.  

औरंगजेब का किरदार दशकों से खासकर हिंदुओं को लेकर विवादों के घेरे में रहा है.

लेकिन क्या आपको पता है कि जिस मुगल बादशाह औरंगजेब को एक खास धर्म को लेकर इतना खौफनाक बताया जाता है उसकी दो बीवियां हिंदू थीं.

औरंगजेब जो दो हिंदू बीवियों के नाम थे नवाब बाई और उदैपुरी. जो कि औरंगजेब से बेहद प्रेम करती थीं.

साथ ही जितना प्रेम उदैपुरी औरंगजेब से करती थी, औरंगजेब भी अपनी इस हिंदू बीवी उदैपुरी से उतना ही प्रेम करता था.

औरंगजेब की एक पत्नी उदैपुरी का तो इरादा था कि अगर औरंगजेब की मौत उससे पहले हो जाए तो वो जीने की बजाए सती होना पसंद करेगी.

रुक्काते आलमगीरी के अंग्रेजी अनुवाद ‘लेटर्स ऑफ औरंगजेब’ में इस बात का जिक्र है. कि औरंगजेब अपने बेटे काम बख्श को एक खत में उदैपुरी के सती होने की इच्छा के बारे में बताया था.

हालांकि, औरंगजेब और उदैपुरी की मौत एक ही साल में हुई.

उदैपुरी की मौत सन 1707 में ही औरंगजेब की मौत के कुछ महीने बाद हो गई.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें