आज भी मौजूद है मुगलों का शॉपिंग मॉल 

पूरी दुनिया में अलग-अलग शॉपिंग मॉल है. 

दुनिया का पहला शॉपिंग मॉल दिल्ली में बना था.  

मॉल कहे जाने वाली इस जगह का नाम मीना बाजार है.  

जो औरतों के लिए खासकर बनाया गया था.  

मुगल दौर में दुकानदार यहां महिलाएं ही हुआ करती थी.  

यह दुनिया के सबसे पुराने बाजारों में से एक बाजार है. 

यहां आने के लिए वायलेट लाइन मेट्रो से लाल किला मेट्रो स्टेशन उतरें.  

यह बाजार सोमवार के दिन बंद रहता है.