मुगल और अंग्रेज भी थे इस 'जलेबा' के दीवाने

दिल्ली के पहाड़गंज में एक जलेबी की दुकान लोगों के बीच काफी मशहूर है. 

यहां की दुकानों पर बिकने वाली जलेबी अन्य जलेबियों से आकार में बड़ी होती है.

इसलिए यहां के लोग इसको जलेबी के बजाय जलेबा कहते हैं. 

इनकी जलेबियों के दीवाने मुगल ही नहीं, बल्कि अंग्रेज भी होते थे.

पहाड़गंज स्थित दिल्ली की पुरानी व प्रसिद्ध जलेबी की दुकान अपनी करारी जलेबी के लिए फ़ेमस है. 

यह दुकान 100 साल से चलती आ रही है. 

यहां आपको जलेबी 120 रुपये किलो में मिल जाएगी. 

दुकान सुबह 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है. 

इसका नज़दीकी मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली है.