करोड़पति बनने का शॉर्टकट! 9 महीने के निवेश में तीन गुना पैसा!

Moneycontrol News March 27, 2024

कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक सुस्त पड़े रहते हैं और उनमें एकाएक बंपर तेजी का रुझान दिखता है

 ऐसा ही एक शेयर हे ऑटो पार्ट्स बनाने वाली गैब्रिएल इंडिया (Gabriel India) का है

इसके शेयरों ने महज 15 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया. पिछले कुछ महीने से यह सुस्त पड़ा है

लेकिन पिछले साल 9 ही महीने में यह 240% उछला था यानी कि निवेशकों की पूंजी तीन गुना से अधिक बढ़ गई

 ब्रोकरेज फर्म को इस पर अभी भी भरोसा बना हुआ है और पैसे लगाने की सलाह दी है. फिलहाल BSE पर यह 337.05 रुपये के भाव पर है

गैब्रिएल के शेयर 6 मार्च 2009 को महज 3.34 रुपये के भाव पर मिल रहे थे. अब यह 337.05 रुपये पर है 

इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है बल्कि शॉर्ट टर्म में शानदार कमाई कराई है

पिछले साल 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 129.50 रुपये पर था

इस लेवल से 9 ही महीने में यह करीब 240% उछलकर 6 दिसंबर 2023 को 440 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

शेयरों की इस तेजी पर यहीं ब्रेक लग गया और इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 23% से अधिक डाउनसाइड है

घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयर खान ने 433 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है