10 लाख करोड़ डूबे, बाजार में ताबड़तोड़ गिरावट!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 06, 2024

 शेयर बाजार में ऐसी सुनामी आई कि कई बड़ी कंपनियों के शेयर बह गए. इस बीच ऐसे शेयरों पर भी बुरा असर दिखा, जो अभी तक अपने निवेशकों  को करोड़पति बनाने वाले साबित हो रहे थे  

शेयर बाजार

ऐसे ही कुछ पीएसयू मल्टीबैगर स्टॉक्स की बात करें, तो आरवीएनएल  से लेकर मझगांव डॉक तक के शेयरों में 8 फीसदी फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 स्टॉक्स के बारे में 

 शेयरों में भारी गिरावट

रेल विकास निगम लिमिटेड  का शेयर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 5 अगस्त को शेयर बाजार में आई सुनामी की चपेट में आ गया और 8% तक गिर गया

आरवीएनएल का शेयर

इस कंपनी का शेयर 4840.95 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में अपने पिछले बंद की तुलना में करीब 7 फीसदी की  की गिरावट लेते हुए 4732 रुपये के लेवल पर आ गया

मझगांव डॉक शेयर 

एनबीसीसी इंडिया का शेयर भी 5 अगस्त को टूट गया. 173.80 रुपये पर खुलने के बाद शेयर ने दिन में 166.66 रुपये का निचला स्तर छुआ

एनबीसीसी इंडिया शेयर

  यह शेयर भी 5 अगस्त को बाजार की सुनामी में लगातार गोते लगाता नजर आया.  इसमें अपने पिछले क्लोज के मुकाबले भारी गिरावट आई और यह 178 रुपये के स्तर तक गिर गया

आईआरएफसी शेयर

कोचीन शिपयार्ड कंपनी का शेयर 5 अगस्त को शेयर बाजार खुलने के एक घंटे बाद ही लोअर सर्किट पर पहुंच गया.  यह 5% गिरकर 2411 रुपये के स्तर पर आ गया

कोचीन शिपयार्ड

 ये शेयर भी महज पांच साल में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरा है और इस अवधि में निवेशकों को 1270.67 फीसदी का जोरदार  रिटर्न हासिल हुआ है 

मल्टीबैगर स्टॉक