चुनाव नतीजों के दिन शेयर बाजार ने रुलाया

Moneycontrol News June 5, 2024

By Roopali Sharma

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे का दिन यानी 4 जून शेयर बाजार के इतिहास में बुरी याद के तौर पर दर्ज हो गया

लोकसभा चुनाव के नतीजे का दिन

5 जून के दिन बाजार ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट का रिकॉर्ड बना दिया

गिरावट का रिकॉर्ड बना दिया

बाजार में अमंगल साबित हुए इस 4 जून को कई मल्टीबैगर शेयर औंधे मुंह गिर गए

कई मल्टीबैगर शेयर गिरे 

खासकर मल्टीबैगरों की लिस्ट में हाल ही में शामिल होने वाले कई सरकारी शेयर तो आज 20 फीसदी तक लुढ़क गए

सरकारी शेयर लुढ़क गए

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर में 25 फीसदी तक की गिरावट आई. यह   क्लोजिंग लेवल 554.80 रुपये की तुलना में 416 रुपये तक गिरा

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर

इसी तरह REC के भाव में 607.80 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल से 450.40 रुपये तक की गिरावट आई

REC के भाव में गिरावट

RVNL, IRFC, Railtel Corporation, IRCON International जैसे मल्टीबैगर PSU Stocks के भाव में 15 फीसदी तक की गिरावट आई

मल्टीबैगर PSU Stocks में गिरावट 

इनके अलावा डिफेंस सेक्टर के अन्य मल्टीबैगर सरकारी शेयरों जैसे मझगांव डॉक, कोचिन शिपयार्ड और भारत डायनेमिक्स में भी 15% तक की गिरावट आई

अन्य मल्टीबैगर सरकारी शेयरों में गिरावट