स्‍मॉल कैप स्‍टॉक्‍स का बड़ा धमाल, 3 महीनों में ही भर दी निवेशकों की झोली 

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 28, 2024

पिछला साल शेयर बाजार के लिए काफी अहम रहा. लगातार उतारचढ़ाव के बावजूद मार्केट ने नई ऊंचाइयां छूई हैं.  इस दौरान कुछ चुनिंदा स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी आई

शेयर बाजार

यहां हम कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने पिछले एक साल में 800 पर्सेट से ज्यादा रिटर्न दिया और इनमें म्यूचुअल फंड्स का भी बड़ा निवेश है

म्यूचुअल फंड्स का भी निवेश

इस शेयर ने पिछले एक साल में 848 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी दो म्यूचुअल फंड स्कीम्स ऐसी हैं जिन्होंने इस शेयर में निवेश किया है

प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स

पिछले एक साल में इस शेयर का रिटर्न 698 फीसदी रहा है. करीब 9 म्यूचुअल फंड स्कीम्स में यह शेयर शामिल है

ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर्स

पिछले एक साल में इस शेयर ने 654 फीसद का रिटर्न दिया है. फिलहाल 10 म्यूचुअल फंड स्कीम्स में यह शेयर शामिल है

कोचीन शिपयार्ड

इस शेयर ने पिछले एक साल में 468 फीसदी का रिटर्न दिया है. करीब 10 ऐसे स्कीम हैं जिन्होंने इस शेयर में निवेश किया है

शक्ति पंप

पिछले एक साल में इस शेयर ने 406 फीसदी का रिटर्न दिया है.  करीब 3 ऐसे एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इस शेयर में पैसा लगया है

पूर्वांकरा

इस शेयर ने पिछले एक साल में 319 फीसदी का रिटर्न दिया है. फिलहाल एक ऐसा एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इसमें निवेश किया है

जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स

इस शेयर ने पिछले एक साल में 295 फीसदी का रिटर्न दिया है. फिलहाल एक ही ऐसा एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इसमें निवेश किया है

सिम्प्लेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर

इस शेयर ने पिछले एक साल में 298 फीसदी का रिटर्न दिया है. फिलहाल 7 ऐसे एक्टिव स्कीम हैं जिन्होंने इसमें निवेश किया है

एनबीसीसी