Power कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट!

Moneycontrol News August 05, 2024

By Roopali Sharma

शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव से अलग पेनी स्टॉक की एक दुनिया है. पेनी स्टॉक की खासियत यह है कि ये स्टॉक लगातार अपर सर्किट देख सकते हैं

शेयर मार्केट

इन दिनों सोलर पावर सेक्टर में हलचल मची हुई है और इस सेक्टर से जुड़े स्टॉक चर्चा में हैं. इसी सेक्टर से एक पेनी स्टॉक Viviana Power Tech है, जिसमें एक नया ऑर्डर मिलने की खबर है

सोलर पावर सेक्टर

विवियाना पावर टेक लिमिटेड को मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड से 60.42 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है

महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला

 कंपनी के शेयरों में बीते 3 अगस्त को 0.62 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक NSE पर 211.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

कंपनी के शेयरों में तेजी

कंपनी पिछले ही साल शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. हालांकि इस छोटे से समय में ही यह अपने निवेशकों के पैसों को करीब 4 गुना बढ़ा चुकी है

पैसों को किया चार गुना 

कंपनी ने चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं. 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 42.31 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 150.22 प्रतिशत अधिक है

कंपनी का रेवेन्यू

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 7.48 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का पिछले साल प्रॉफिट 3.98 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 153.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है

कंपनी का नेट प्रॉफिट 

लिस्ट होने के बाद से शेयर ने 800 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जनवरी 2024 तक कंपनी के पास 150 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है

मल्टीबैगर रिटर्न दिया