सिर्फ 7 सालों में इस शेयर ने दिया 12,000% का रिटर्न

सिर्फ 7 सालों में इस शेयर ने दिया 12,000% का रिटर्न

अगर आप मल्टीबैगर शेयर की तलाश में हैं, तो आप Aditya Vision के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

इस शेयर ने पिछले 7 सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है 

इन 7 सालों में Aditya Vision के शेयरों ने अपने निवेशकों को 12,000% का रिटर्न दिया है 

Aditya Vision बिहार और झारखंड में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री करती है

आदित्य विजन के शेयर 14 जुलाई को ₹1845 पर बंद हुए थे लेकिन 7 साल पहले 16 दिसंबर 2016 को इसकी कीमत 15.30 रुपए थी 

आज से 7 साल पहले किसी ने Aditya Vision में 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 1.20 करोड़ रुपए है

पिछले एक महीनों में Aditya Vision के शेयरों में 34.49 फीसदी की तेजी आई है 

इस साल अब तक Aditya Vision के शेयरों ने 19.98 फीसदी रिटर्न दिया है

पिछले एक साल की बात करें तो Aditya Vision के शेयरों ने 132.05 फीसदी रिटर्न दिया है 

Aditya Vision के शेयरों में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की 1.1 फीसदी हिस्सेदारी है 

मौजूदा बाजार भाव पर आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 24.8 करोड़ रुपये है