अच्छा मुनाफा! चेक करें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्मॉल कैप कंपनी Goldiam International के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है

Goldiam International कंपनी को हाल ही में 50 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है

28 फरवरी को कंपनी के शेयरों में 4.85% की गिरावट आई है और यह 183 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

स्टॉक का 52-वीक हाई 216.55 रुपये और 52-वीक लो 120.05 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,960.76 रुपये है

Goldium International Limited डायमंड और ज्वेलरी बनाती और Exports करती है

कंपनी ने दिसंबर तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 51.88% बढ़कर 202 करोड़ रुपये हो गया है

इसके अलावा, नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 39.13% बढ़कर 32 करोड़ रुपये हो गया है

Goldiam International के शेयरों में पिछले एक महीने में 5% की तेजी आई है

पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 30% का रिटर्न मिला है. पिछले 4 सालों में यह 515% चढ़ा है