ब्रोकरेज ने दी ‘बाय’ रेटिंग, लोग भी लगा रहे खूब पैसा! 

Moneycontrol News March 29, 2024

शेयर बाजार में निवेश करने वालों की निगाह हमेशा ऐसे स्‍टॉक की खोज में रहती है, जो उन्‍हें बड़ा रिटर्न दिला सके

ऐसा ही एक पेनी स्‍टॉक सरकारी कंपनी IFCI का भी था, जो महज 4 साल के अंदर मल्‍टीबैगर बन चुका है

इस कंपनी के शेयर ने चार साल पहले 3 रुपये से सफर शुरू किया था और यह 40 रुपये से भी ऊपर पहुंच चुका है

इसमें तेजी थमने का नाम नहीं ले रही. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि IFCI के स्‍टॉक जल्‍द ही 50 का आंकड़ा भी पार कर लेंगे

Industrial Finance Corporation of India वित्‍त मंत्रालय के अधीन आने वाला एक Financial Development Institute है

इस कंपनी ने नवंबर 1994 में ही शेयर बाजार में कदम रख दिया था, लेकिन बीते कुछ समय से स्‍टॉक को जैसे पंख लग गए हैं

28 मार्च को 1.25% का उछाल दिख रहा था और इसके शेयर NSE पर 40.85 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग कर रहे थे

IFCI अपने निवेशकों की झोली भरने में लगा हुआ है. बीते एक साल में इसके स्‍टॉक का प्राइस 9 रुपये से बढ़कर 40 रुपये के पार पहुंच गया

इस स्‍टॉक की कीमत 3.5 रुपये के आसपास चल रही थी, जहां से अब तक करीब 11 गुना की वृद्धि   के साथ 4 साल में मल्‍टीबैगर बन चुका है

2024 में इसके स्‍टॉक का टार्गेट प्राइस 97.65 रुपये तक जा सकता है, जबकि 2025 तक इसके शेयर 114.68 रुपये का आंकड़ा छू लेंगे